चंदौली, अक्टूबर 30 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन के डाउन यार्ड में बीते बुधवार देर रात अप की मगध एक्सप्रेस में सवार बिहार बक्सर का युवक पोल से टकराकर गिर गया। इससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ड्यूटीरत आरपीएफ जवान की सूचना पर पहुंची अलीनगर थाने की पुलिस ने शव शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। घटना के बाद रोते बिलखते परिजन पहुंच गये। इस्लामपुर से दिल्ली जा रही अप की मगध एक्सप्रेस के जनरल कोच में बिहार बक्सर जिले के गायघाट निवासी 25 वर्षीय सत्यप्रकाश कुंवर पुत्र सुरेश कुंवर दिल्ली जा रहा था। ट्रेन जैसे ही बीते बुधवार की देर रात पौने दस बजे के लगभग पीडीडीयू जंक्शन के इंटर यार्ड के समीप पहुंची, बोगी की गेट पर खड़ा सत्यप्रकाश पोल से टकराकर गिर गया। घटना के बाद बोगी में सवार अन्य यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। तबतक ट्रेन जक्शन ...