हापुड़, जनवरी 14 -- मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस में सवार होकर ड्यूटी पर दिल्ली जा रहे एक आरपीएफ के हेड कांस्टेबल की ट्रेन में हार्ट अटैक आने से तबीयत खराब हो गई। आनन फानन में ट्रेन को यहां रेलवे स्टेशन पर रोका गया और एम्बुलेंस की मदद से जवान को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंपा गया। मुरादाबाद के लाइनपार क्षेत्र निवासी हेड कांस्टेबल रविंद्र यादव दिल्ली में आरपीएफ आनंद विहार थाने में तैनात था। बुधवार की सुबह वह मुरादाबाद से ट्रेन में दिल्ली के लिए सवार हुआ था। वह पैंट्री कार कोच में बैठे हुए थे, अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। सूचना मुरादाबाद कंट्रोलरूम को दी गई। आरपीएफ ने तुरंत एम्बुलेंस को स्टेशन पर बुलवा लिया। नॉन स्टॉप इस ट्रेन को स...