प्रयागराज, नवम्बर 17 -- प्रयागराज। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से सफर के दौरान एक यात्री का किसी ने लैपटॉप उड़ा दिया। नोएडा निवासी मनीष मिश्रा की शिकायत पर प्रयागराज जीआरपी ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है। मनीष ने बताया कि वह मधुवनी (बिहार) से नई दिल्ली तक 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था। इस बीच वह प्रयागराज पहुंचा तो पता चला कि किसी ने उसका बैग उड़ा दिया है। बैग में लैपटॉप, मोबाइल चार्जर समेत अन्य जरूरी सामान था। गाजियाबाद पहुंचने के बाद उसने जीआरपी से शिकायत की। मामला प्रयागराज से जुड़ा होने पर केस ट्रांसफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...