फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 21 -- फर्रुखाबाद। ट्रेन में सफर के दौरान एक महिला के बैग से जेवर चोरी कर लिये गये। इससे परिवार के लोग परेशान हो रहे हैं। कानपुर देहात के अरौल मकनपुर निवासी सोनम बुधवार की सुबह 11:30 बजे कमालगंज स्टेशन से ट्रेन पर सवार होकर अरौल मकनपुर जाने के लिए निकली। रेल में भीड़ थी। इस बीच रेल के अंदर बैग की चेन खोलकर उसमें रखे सोने के जेवरात और दस हजार की नगदी चोरी कर ली गयी। भाई बारिस ने बताया कि ट्रेन में बहन को बैठाया था। गुरसहायगंज जाकर पता चला। बाद में जीआरपी को जानकारी दी गई। जीआरपी थानाध्यक्ष का कहना है कि इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...