प्रयागराज, नवम्बर 22 -- डीडी उपाध्याय-चार्लापल्ली स्पेशल ट्रेन में सफर कर रही एक महिला का हैंडबैग चोर उड़ा ले गए। बैग में एक लाख रुपये नकद और चार एटीएम कार्ड थे। पीड़ित महिला ने सिकंदराबाद रेलवे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। जहां से घटना स्थल प्रयागराज बताकर केस जीआरपी प्रयागराज को ट्रांसफर कर दिया गया है। एफआईआर के मुताबिक आंध्र प्रदेश, बोडुप्पल निवासी वोलेटी नागलक्ष्मी अपने परिवार के चार सदस्यों के साथ ट्रेन संख्या 07008 में डीडी उपाध्याय से चार्लापल्ली के लिए रवाना हुई थी। सभी का एसी कोच में टिकट था। इस दौरान रात में किसी ने उसका बैग गायब कर दिया। ट्रेन प्रयागराज के पास पहुंची तो उसे चोरी का पता चला। प्रयागराज जीआरपी मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...