रांची, नवम्बर 17 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। चरलापल्ली से धनबाद जा रही एक महिला यात्री का करीब दो लाख रुपए का जेवर लेकर चोर फरार हो गया। वारदात को चोरों ने तब अंजाम दिया, जब महिला यात्री ट्रेन में सफर के दौरान सो रही थी। इस संबंध में वर्दमान के कुल्टी सीआईएसएफ क्वार्टर में रहने वाली कलावला शरावणी ने रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। कलावला शरावणी ने आवेदन में कहा कि वह 15 सितंबर को चरलापल्ली रेलवे स्टेशन से धनबाद जा रही थी। यात्रा के दौरान उनकी आंख लग गई। 19 सितंबर को ट्रेन रांची रेलवे स्टेशन पहुंची। सोकर जब वह उठी तो देखा कि उनका बैग गायब है। बैग में मंगलसूत्र, ब्रशलेट, सोने की अंगूठी, चेन आदि गायब थे। काफी खोजबीन के बाद भी बैग का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद वह रांची रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी। इधर, रेलवे पुलिस मामले की जांच में...