अररिया, फरवरी 4 -- सिमराहा में लोको पायलट से तथा फारबिसगंज में यात्री के साथ घटी घटना फारबिसगंज, निज संवाददाता। इन दिनों मोबाइल चोरी की घटना से ट्रेन के कर्मी से लेकर यात्री तक परेशान है। रविवार की रात जहां सिमराहा रेलवे स्टेशन पर एक लोको पायलट से एंड्रॉयड मोबाइल छीनकर कर उचक्का चलती ट्रेन से कूद कर भाग निकला वहीं दो दिन पूर्व जोगबनी से आनंद विहार जा रही सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ते समय एक यात्री की मोबाइल चुराकर चोर भाग गया। घटना के संबंध में लोको पायलट सुरेंद्र कुमार वन ने बताया कि उन लोगों को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी लेकर कटिहार जाना था। लिहाजा वे लोग कटिहार से जोगबनी जा रही 17761 आप डेमो गाड़ी से सहायक लोको पायलट अमित कुमार सिंह एवं गार्ड धीरेंद्र पासवान के साथ फारबिसगंज आ रहे थे । मगर सिमराहा रेलवे स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन ...