मथुरा, जून 3 -- ट्रेन में रील बना रही बच्ची के हाथ से शातिर फोन छीनकर भाग गया। बच्ची अपने परिजनों के साथ टनकपुर एक्सप्रेस द्वारा बरेली से मथुरा दर्शन करने आ रही थी। बच्ची द्वारा बनाई जा रही रील में शातिर का चेहरा कैद हो गया है। सिकंदराराऊ स्टेशन पर हुई घटना की रिपोर्ट बच्ची के पिता ने जीआरपी थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ दर्ज कराई है। बरेली निवासी विक्रम खंडूजा अपनी पत्नी जयश्री खंडूजा व दो बच्चियों के साथ मंगलवार को टनकपुर एक्सप्रेस से मथुरा दर्शन के लिए आ रहे थे। सफर के दौरान उनकी 10 वर्षीय बच्ची नायरा खंडूजा अपनी छोटी बहन के साथ पिता के सिकंदराराऊ स्टेशन से जैसे ही ट्रेन चली बच्ची की सीट के पीछे खड़ा युवक उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन कर चलती ट्रेन से कूद गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...