मधुबनी, जुलाई 28 -- झंझारपुर (मधुबनी), निज संवाददाता। बिदेश्वरस्थान मंदिर में पूजा करने के लिए घर से दोस्तों संग निकला युवक दीपक कुमार ठाकुर रविवार रात ट्रेन में रील बनाने के दौरान करंट की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से झुलसे दीपक को दोस्तों ने झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से गंभीर हालत में उसे डीएमसीएच व वहां से फिर पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। दीपक मधेपुर निवासी प्रदीप ठाकुर का पुत्र है। जानकारी के अनुसार, दीपक दोस्तों के साथ सोमवारी पर बिदेश्वरस्थान मंदिर पूजा करने के लिए घर से निकला था। रात करीब 12:30 बजे सहरसा से लहेरियासराय जानेवाली पैसेंजर ट्रेन में सवार होकर सभी लोहना रोड स्टेशन के लिए निकले। बताया जा रहा है कि ट्रेन खुलने से पहले दीपक रील बनाने लगा। इस दौरान उसका हाथ बिजली के पोल स...