रांची, सितम्बर 28 -- रांची/जमशेदपुर, हिटी। हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस में आर्केस्ट्रा पार्टी की महिला से छेड़छाड़ के आरोप में रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर सज्जाद को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया। घटना शनिवार रात टाटानगर स्टेशन के पास ट्रेन के स्लीपर कोच में हुई। महिला की शिकायत पर रांची जीआरपी ने ट्रेन से आरोपी को गिरफ्तार किया। रविवार को महिला के बयान पर केस दर्ज कर आरोपी को एफआईआर के साथ टाटानगर रेल थाना पहुंचा दिया गया। जीआरपी की पूछताछ में आरोपी ने कहा कि ट्रेन में झटका लगने से उसका हाथ महिला से टकराया था। नाराज होकर महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। रांची जीआरपी थाना प्रभारी प्रदीप मिंज ने बताया कि आरपीएफ ने आरोपी को ट्रेन से पकड़ा और उसे ले...