इटावा औरैया, नवम्बर 18 -- फोटो 21 सीएचसी में भर्ती कल्लू पास में बैठी मां। भरथना, संवाददाता। ट्रेन में सफर के दौरान अचानक एक युवक की हालत बिगड़ने पर रेलकर्मियों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। जहां सूचना पर पहुंचे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। औरैया के अछल्दा थाना क्षेत्र में गांव पसैया मौज बंशी निवासी सरोज कुमार पत्नी सीतानाथ ने बताया कि 30 वर्षीय बेटा कल्लू बैंगलोर में सटरिंग का काम करता है। बैंगलोर से टूंडला आने के बाद मंगलवार की सुबह कल्लू पैसेंजर ट्रेन से सवार होकर आ रहा था। भरथना स्टेशन निकलते ही अचानक उसकी तबियत खराब हो गई। तबियत खराब होती देख यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर ट्रेन को साम्हों रेलवे स्टेशन पर रोककर युवक को ट्रेन से नीचे उतारा गया। जिसके बाद एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले ...