शामली, जून 23 -- दिल्ली से शामली के लिए चली पैसेंजर ट्रेन में सीट पर बैठने के विवाद में यात्री की हत्या के मामले में लापरवाही पर शामली जीआरपी थाने के दो पुलिस कर्मियों को भी लाइन हाजिर दिया है। उक्त दोनों पुलिस कर्मी की दिल्ली से शामली ट्रेन में स्काट के रूप तैनात थे। एसपी जीआरपी मुरादाबाद ने दोनों को लाइन हाजिर कर कर जांच बैठा दी है। शुक्रवार की रात में दिल्ली से चली पैसेजेंटर ट्रेन में खेकड़ा के पास सीट पर बैठने को लेकर यात्रियों में विवाद हो गया था। इस विवाद में खेकड़ा निवासी दीपक यादव की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के साले वीरेंद्र ने जीआरपी बडौत थाने में पांच नामजद समेत 25 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दिल्ली से शामली आने वाली पैंसेजर ट्रेन में शामली जीआरपी था...