बिहारशरीफ, मई 8 -- ट्रेन में युवक का बैग चोरी, रखे थे कई कागजात बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। बिहार थाना क्षेत्र के पतुआना मोहल्ला निवासी शंकर कुमार ने बिहारशरीफ रेल थाने में आवेदन देकर सनहा दर्ज कराया है। उन्होंने अपने आवेदन में बताया है कि तीन मई को वह बख्तियारपुर-गया मेमू ट्रेन से यात्रा कर रहा था। इसी दौरान वेना स्टेशन के पास उनका बैग चोरी हो गया, जिसमें उनका पासबुक, आर्म्स लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और मोबाइल फोन सहित अन्य सामान रखा हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...