शामली, मई 1 -- ट्रेन में पुलिस वर्दी में फर्जी सिपाही यात्री पर चोरी का झूठा को डरा धमका कर उससे रुपये ऐंठ लिए। बताया जा रहा है कि इसके बाद भी जब वह रौब गालिब करता रहा तो पीड़ित यात्री ने डायल 112 पर कॉल कर दी। इसके बाद शामली थाने की जीआरपी पुलिस ने जलालाबाद रेलवे स्टेशन पर आरोपी एवं पीड़ित को उतार लिया। पूछताछ में आरोपी फर्जी सिपाही निकला। इस पर रेलवे पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। सहारनपुर के टपरी से हरिद्वार दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में यात्री हिमांशू पुत्र हरेन्द्र सफर कर रहा था। हिमांशु ने बताया वह हरिद्वार आया था और उसे दिल्ली से अमृतसर जाना था। बताया जा रहा है कि इसी में एक उत्तराखंड पुलिस की वर्दी में खुद को सिपाही बताने वाला युवक था। उसे अपनी वर्दी का रौब गालिब करते हुए हिमांश पर सामान चोरी करने का आरोप लगाया और उसे दनादन थप्पड़ मा...