शाहजहांपुर, अगस्त 15 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। सियालदाह-जम्मूतवी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13151) में सफर कर रहे एक यात्री को अचानक हार्ट अटैक आ गया। घटना गुरुवार को उस समय हुई जब 41 वर्षीय वरुण कुमार एसी कोच बी-1 में यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें तेज घबराहट के साथ मुंह से झाग आने लगा। कोच में मौजूद यात्रियों और स्टाफ ने तुरंत टीटीई को जानकारी दी, जिसके बाद कंट्रोल रूम को सूचित किया गया। कंट्रोल से आदेश मिलने पर ट्रेन को शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया। करीब आधा घंटे ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी रही, इस दौरान जीआरपी और रेलवे स्टाफ ने मिलकर वरुण कुमार को सावधानीपूर्वक उतारा। स्थिति गंभीर देखते हुए तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने इलाज शुरू किया। परिजनों ने बत...