बेगुसराय, अप्रैल 24 -- बेगूसराय। ऑपरेशन अमानत के तहत आरपीएफ ने ट्रेन में यात्री के छूटे मोबाइल को बरामद कर लौटाया है। अप सीमांचल एक्सप्रेस में बी-4 कोच के 19 नम्बर बर्थ पर एक यात्री का छूटा मोबाइल आरपीएफ ने बरामद किया था। इस बात की जानकारी आरपीएफ द्वारा उक्त बर्थ पर खगड़िया तक यात्रा कर ट्रेन से उतरे यात्री दी गयी। उक्त यात्री साहेबपुरकमाल रजवाड़ा निवासी राजा कुमार झा ने मोबाइल का कागजात व आधार दिखाकर अपना छूटा मोबाइल आरपीएफ से प्राप्त कर लिया। आरपीएफ के एएसआई श्रीनिवास कुमार ने बताया कि उक्त यात्री फारबिसगंज से खगड़िया तक की यात्रा किया था। ट्रेन से उतरते वक्त उसका मोबाइल बर्थ पर ही छूट गया। यात्री को सकुशल मोबाइल बरामद कर दे दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...