देवघर, जुलाई 14 -- जसीडीह, प्रतिनिधि। ऑपरेशन अमानत के तहत रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ पोस्ट जसीडीह ने सतर्कता दिखाते हुए रविवार को ट्रेन में छूटा एक यात्री का सामान सफलतापूर्वक बरामद कर उसे सौंप दिया गया। आरपीएफ सूत्रों के अनुसार ज़ैन अहमद, पिता निसार मोहम्मद, निवासी लखना मोहल्ला मधुपुर देवघर झारखंड ट्रेन संख्या 18622 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से रांची से मधुपुर तक यात्रा कर रहे थे। मधुपुर स्टेशन पर उतरने के दौरान गलतीवश अपना सामान ट्रेन में ही भूल गए। उन्होंने तुरंत रेल मदद सेवा 139 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही आरपीएफ पोस्ट जेएसएमई के एएसआई एसके दत्ता ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित ट्रेन की जांच की और सामान को बरामद कर आरपीएफ पोस्ट जसीडीह लाया गया। जहां कुछ समय बाद यात्री आरपीएफ पोस्ट पहुंचे और अपने सामान की पहचान की। सामान में दो प्...