मथुरा, जुलाई 1 -- मथुरा। ट्रेनों में यात्रियों से जबरन बधाई के नाम पर वसूली करने वाले तीन मंगलमुखियों को आरपीएफ की टीम ने पकड़ लिया। उनके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरपीएफ थाने के उप निरीक्षक जितेन्द्र परिहार को सोमवार की सुबह सूचना मिली कि कुछ मंगलमुखि ट्रेनों में जबरन यात्रियों से वसूल कर रहे हैं। इस सूचना के बाद उप निरीक्षक जितेन्द्र परिहार मंगलमुखियों की तलाश में जुट गए। ट्रेन से उगाही कर उतरे तीन मंगलमुखियों को आरपीएफ की टीम ने पकड़ लिया। मंगलमुखियों ने अपने नाम पूजा, मीनू व सोना बताए। तीनों मंगलमुखि कृष्णा नगर निवासी बबीता गुरू के चेले हैं। उप निरीक्षक जितेन्द्र परिहार ने बताया कि तीनों मंगलमुखियों के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 145 (B) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। तीनों मंगलमुखि ट्रेनों में यात्रियों से जबरन वसूली क...