बस्ती, फरवरी 13 -- बस्ती। ट्रेनों में यात्रियों का सामान चुराने वाले एक शातिर को जीआरपी बस्ती की टीम ने बुधवार को गिरफ्तार किया। पिछले साल ट्रेन में हुई एक चोरी के मामले में नामजद उक्त चोर की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। पुलिस ने तलाशी में उसके पास से ढाई हजार रुपये नगद व एक अदद चाकू बरामद किया है। पकड़े गए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही थी। प्रभारी निरीक्षक एमपी चतुर्वेदी ने बताया कि संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति को पुलिस टीम ने बुधवार सुबह 6:55 बजे हिरासत में लिया। उसकी पहचान सिद्धार्थनगर जिले के कपिलवस्तु थाना अंतर्गत बर्डपुर निवासी शफात अहमद के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि यह एक शातिर चोर है जो गोरखपुर से गोंडा के बीच ट्रेन में चोरी की घटना को अंजाम देता है। सोते हुए यात्रियों का बैग व अन्य सामान चुराकर फरार ह...