फिरोजाबाद, जून 9 -- ट्रेन में यात्रा के दौरान एक वृद्ध की मौत हो गई। वह काफी समय से बीमार था। दिल्ली से अपने घर जा रहा था। जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मऊ निवासी बृज मोहन 72 वर्ष काफी समय से लीवर की बीमारी से परेशान थे। उनका दिल्ली में इलाज चल रहा था। वह दिल्ली से लिच्छवी एक्सप्रेस से अपने परिवार के साथ गांव जा रहा था। रास्ते में उसकी अचानक तबीयत ज्यादा खराब हो गई। जिससे उसकी मौत हो गई। टूंडला रेलवे स्टेशन पर उसके शव को जीआरपी के जवानों ने उतरवाया। पुलिस उसे पोस्टमार्टम को अस्पताल लेकर आई। शव का पोस्टमार्टम कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...