झांसी, मई 1 -- झांसी,संवाददाता बिलासपुर एक्सप्रेस में शौचालय गए सीआरपीएफ जवान का पर्स चोरी हो गया तो वहीं एपी एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर के दौरान सीट पर सो रही महिला का पर्स चोरी हो गया। महिला सहित सीआरपीएफ जवान की शिकायत पर जीआरपी ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ में तैनात ससाधर बेहरा पुत्र अर्जुन चरण बेहरा 22 मार्च को ट्रेन नम्बर 12442 विलासपुर एक्सप्रेस के कोच नम्बर एस-5 की सीट नम्बर 66 पर ग्वालियर से रायपुर जा रहा था। यात्रा के दौरान वह झांसी स्टेशन से पहले शौचालय गया था, जहां उसने जेब से पर्स निकालकर ऊपर रख दिया। इसी बीच उसका पर्स चोरी हो गया। पर्स में 2600 रुपए, एटीएम कार्ड, एसबीआई बैंक रखा था। वहीं महराष्ट्र के माउण्ट रोड उत्कर निवासी अतुल जैमकार पुत्र हनुमान जैमकार ट्रेन नम्बर 20806 एपी एक्सप्रेस के...