किशनगंज, अक्टूबर 12 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा के दौरान शुक्रवार को एक महिला यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई। किशनगंज आरपीएफ को सूचना दी गई। आरपीएफ की पहल पर महिला को किशनगंज रेलवे स्टेशन में उतार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां महिला चिकित्सक की देख-रेख में महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। महिला और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं। महिला अंजली कुमारी बेगूसराय की रहने वाली है। महिला अपने परिवार के साथ गुवाहाटी से बेगूसराय स्थित घर जा रही थी। वह ट्रेन की स्लीपर बोगी में यात्रा कर रही थी। ट्रेन के किशनगंज स्टेशन गुजरने से पूर्व अचानक तबीयत बिगड़ने पर आरपीएफ के द्वारा महिला को ट्रेन से उतार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...