अयोध्या, फरवरी 15 -- बीकापुर। प्रयागराज से अयोध्या जा रही स्पेशल कुंभ स्पेशल मेला ट्रेन पर 65 वर्षीय सवार वृद्ध को कोबरा सर्प ने काटा लिया। खजुरहट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सुरक्षा कर्मियों ने पीड़ित बस्ती निवासी बृजेश चंद लाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में भर्ती कराया। सपेरे को भी हिरासत में लिया गया। घटना प्रयागराज से अयोध्या आ रही कुंभ स्पेशल ट्रेन में हुई। सीएचसी बीकापुर में सर्पदंश के पीडित का प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक ने उसे घर भेज दिया। सीएचसी अधीक्षक बीकापुर डा अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि बृजेश चंद को सांप ने डसा नहीं था, उसे मात्र सर्पदंश की आशंका थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...