फिरोजाबाद, दिसम्बर 3 -- ट्रेन में यात्रा के दौरान हृदय गति रुकने से एक यात्री की मौत हो गई। टूंडला रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने उसे ट्रेन से उतरवाया। शव पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भिजवाया। वह बिहार से राजस्थान घर जा रहा था। रतलाम क्षेत्र के लीबिया पाड़ा निवासी 50 वर्षीय चेतन लाल पुत्र कालूराम न्यू कोच बिहार से ओखा गुवाहाटी एक्सप्रेस में सवार होकर अपने घर रतलाम जा रहा था। रास्ते में इटावा के समीप उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। देखते ही देखते वह अचेत हो गया। ट्रेन जब टूंडला स्टेशन पर रुकी तब जीआरपी को उसके बारे में सूचना दी। जीआरपी ने उसे ट्रेन से उतारा। उसका रेलवे के चिकित्सक से परीक्षण कराया। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...