बेगुसराय, नवम्बर 28 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। बेगूसराय-खगड़िया रेलखंड पर लोहियानगर ओवरब्रिज के समीप शुक्रवार को जनहित ट्रेन में सफर कर रहे यात्री से दिनदहाड़े मोबाइल छिनतई की गई और छिनतई का विरोध करने पर बदमाशों ने किशोर को ट्रेन से बाहर फेंक दिया। इससे उसकी मौत हो गयी। मृतक 17 वर्षीय रवि कुमार खगड़िया जिले के मानसी थाना के मायथान निवासी चंदन कुमार यादव का पुत्र था। रवि कुमार की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, छिनतई के दौरान ट्रेन से फेंके जाने से किशोर की मौत की खबर सुनते ही बेगूसराय जीआरपी थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटनास्थल के समीप मृतक की रोती-बिलखती बहन ने बताया कि उसका भाई दिल्ली से कमाकर अपने चचेरे भाई के साथ घर लौट रहा था। 30 नवंबर को...