मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- सरैया। सरैया रेलवे हॉल्ट पर शनिवार दोपहर एक मोबाइल चोर को यात्रियों ने पकड़कर जमकर पिटाई की, फिर पुलिस के हवाले कर दिया। टिकट एजेंट बिट्टू कुमार ने बताया कि आरोपी ने पहले देवरिया स्टेशन पर एक यात्री का मोबाइल झपट लिया था। इसके बाद सोनपुर जाने वाली ट्रेन में सफर के दौरान उसने एक अन्य यात्री से मोबाइल झपटने का प्रयास किया। तभी यात्रियों ने उसे दबोच लिया और सरैया हॉल्ट पर उतारकर पुलिस को सौंप दिया। पकड़ा गया चोर गोपालगंज जिले का है। सरैया पुलिस चोर से पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...