प्रयागराज, जून 10 -- ट्रेनों में मोबाइल संभाल कर रखिए। चोरों के साथ अब साइबर शातिर भी सक्रिय हो गए हैं। शातिरों ने ट्रेन में एक युवक का मोबाइल चोरी करने के बाद उसके बैंक खाते से 50 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिया है। प्रयागराज जीआरपी मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। आजमगढ़ निवासी आकाश राजभर प्रयागराज के स्टैनली रोड में किराये पर रहते हैं। कुछ दिन पहले उन्हें धनबाद जाना था। प्रयागराज जंक्शन से वह पारसनाथ एक्सप्रेस से धनबाद के लिए चले। टिकट आरक्षित था। रास्ते में वह सो गए। इस बीच किसी ने उनका मोबाइल गायब कर दिया। सुबह जब उनकी नींद खुली तो मोबाइल नहीं मिला। धनबाद पहुंचने पर पता चला कि उनके बैंक खाते से 50 हजार रुपये भी ट्रांसफर कर लिया गया है। लौटने के बाद आकाश ने प्रयागराज जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सर्विलांस की मदद से जीआरपी इस मामल...