मुरादाबाद, जून 24 -- ट्रेन से मिले नवजात की हालत में सुधार नहीं होने की दशा में चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर करने का निर्णय लिया है। इसकी जानकारी बच्चे की निगरानी कर रही चाइल्ड लाइन को दी है। टीम ने इस मामले को बाल कल्याण समिति के प्रमुख को चिकित्सकीय रिपोर्ट और परामर्श की जानकारी दी है। मंगलवार को बालक (नवजात शिशु ) की सेहत को लेकर रेलवे चाइल्ड लाइन की को-ऑर्डिनेटर तबस्सुम, सुपरवाइजर गौरव त्यागी ने आईसीयू वार्ड में चिकित्सक डॉ.ईरम से जानकारी ली। बाल रोग विशेषज्ञ ने बताया कि बालक के ब्लड में इंफेक्शन है। बच्चे की सांस तेज चल रही है और पेट भी फूल रहा है। नवजात को नली द्वारा आईवी फ्लूड दिया जा रहा है। बच्चे को वेंटिलेटर की जरूरत है। जिला अस्पताल में इसकी व्यवस्था नहीं है। इसलिए इसे टीएमयू रेफर किया जाएगा। जिला अस्पताल की इस बात की जानक...