आरा, फरवरी 13 -- आरा। भोजपुर के कुल्हड़िया स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन से गुरुवार की सुबह अधेड़ का शव बरामद हुआ है। हालांकि 55 वर्षीय अधेड़ की पहचान नहीं हो सकी है। शव मिलने से ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गयी। सूचना मिलने पर रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। रेल पुलिस के अनुसार अधेड़ की मौत अत्यधिक दुर्बल और कमजोर होने के कारण ठंड लगने से मौत होना प्रतीत हो रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। वहीं खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। ... कोईलवर में मिला बुजुर्ग महिला का शव आरा। कोईलवर थाना क्षेत्र के कपिलदेव चौक स्थित मिठाई दुकान के समीप से गुरुवार की सुबह 70 वर्षीया महिला का शव बरामद हुआ है। हालांकि महिला क...