बागपत, जून 24 -- दिल्ली शामली रेल मार्ग पर चलने वाले दैनिक यात्रियों ने ट्रेन में पीट पीटकर मारे गए दीपक यादव की दर्दनाक मौत को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। यात्रियों ने मृतक के परिवार को आर्थिक संबल देने के लिए उसके एक सदस्य को रेलवे में नौकरी देने की मांग की है। दैनिक यात्री संघ की बैठक सोमवार को खेकड़ा रेलवे स्टेशन पर हुई। वक्ता हर्ष शर्मा एडवोकेट, अनुज कुमार, राजकुमार आदि ने कहा कि दीपक यादव अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। वह दिल्ली के एक प्राइवेट शोरूम में कार्यरत था और उसी की कमाई से परिवार का पालन पोषण होता था। रेल मंत्री से मांग करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार की सहायता के लिए रेलवे विभाग में उसके किसी एक सदस्य को नौकरी दी जाए और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे को सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत...