हापुड़, सितम्बर 17 -- ब्रजघाट रेलवे स्टेशन पर एक भावुक कर देने वाली घटना सामने आई, जब 6 वर्षीय बच्ची ट्रेन में अपनी मां से बिछड़ गई। जानकारी के अनुसार मुरादाबाद की ओर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में एक महिला अपनी बेटी के साथ सफर कर रही थी। ब्रजघाट स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर महिला प्लेटफॉर्म पर उतर गई, लेकिन जल्दीबाज़ी में बच्ची ट्रेन में ही छूट गई। ट्रेन आगे बढ़ने के बाद मां ने देखा तो घबराकर परेशान हो उठी और किसी तरह हापुड़ स्टेशन तक पहुंची। वहीं, जब ट्रेन सिंभावली स्टेशन पहुंची तो बच्ची को अकेले रोते देख यात्रियों ने स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी दी। सूचना पर आरपीएफ चौकी प्रभारी केसर सिंह मौके पर पहुंचे और बच्ची को अपनी देखरेख में लेकर चौकी ले गए। आरपीएफ ने बच्ची से बातचीत कर उसका पता लगाया और तुरंत उसकी मां से संपर्क साधा। कुछ ही समय ...