गुड़गांव, मार्च 20 -- रेवाड़ी,संवाददाता। जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन में सवार एक महिला यात्री के पर्स से 20 हजार की नगदी व सोने के आभूषण चोरी हो गए। चोर जाते समय खाली पर्स व मोबाइल फोन को सीट के नीचे फेंक गया। वारदात के समय महिला सोई हुई थी। जीआरपी थाना सराय रोहिल्ला से रेवाड़ी जीआरपी में आई शिकायत में पड़पडग़ंज दिल्ली के हुकम सिंह ने कहा कि वह अपनी पत्नी केसर कंवर के साथ डिडवाना से सराय रोहिल्ला के लिए जोधपुर सुपर फास्ट ट्रेन में सवार हुए थे। लगभग पौने सात बजे जब उनकी आंख खुली तो ट्रेन ने रेवाड़ी स्टेशन पार किया था। जब वे उठे तो उसकी पत्नी का पर्स गायब था। जांच करने पर पर्स व उसका उसका मोबाइल फोन सीट के नीचे पड़ा मिला। लेकिन पर्स में से 20 हजार की नगदी, सोने के टोपस व लॉकेट आदि गायब था। उन्होंने इसकी शिकायत टीटी अशोक कुमार को दी। जिनकी मदद से ...