देवघर, दिसम्बर 6 -- चलती ट्रेन में महिला यात्री की पर्स चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। दर्ज प्राथमिकी में दिल्ली निवासी पीड़िता विनीता देवी आनंद विहार-बैद्यनाथधाम टर्मिनल एक्सप्रेस में आरक्षित बोगी से जसीडीह आ रही थी। उन्होंने बताया कि ट्रेन जब आरा स्टेशन के समीप पहुंची, तभी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी पर्स चोरी कर ली। पीड़िता के अनुसार पर्स में मोबाइल फोन समेत अन्य आवश्यक सामान मौजूद था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज किया और आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित रेल थाना को प्रेषित कर दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और यात्रियों से पूछताछ के आधार पर आरोपी की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...