प्रयागराज, नवम्बर 15 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बिहार की एक महिला यात्री का ट्रेन से सफर के दौरान लुटेरे ने पर्स छीन लिया। गोपालगंज बिहार निवासी योगेंद्र तिवारी ने प्रयागराज जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि वह आनंद विहार से छपरा जाने वाले स्पेशल ट्रेन 04090 पटना एक्सप्रेस के कोच संख्या एस चार में परिवार के साथ सफर कर रहे थे। जैसे ही ट्रेन प्रयागराज पहुंची, उनकी पत्नी की नींद खुल गई। ट्रेन के चलते ही एक बदमाश उनकी पत्नी का पर्स छीन लिया और ट्रेन से कूद कर भाग निकला। पर्स में तीन मोबाइल, दो मंगलसूत्र, अंगूठी, 55 हजार रुपये और आधार कार्ड आदि कीमती सामान था। जीआरपी सर्विलांस की मदद से जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...