आगरा, अगस्त 5 -- साबरमती एक्सप्रेस में सफर कर रही एक गर्भवती महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गई। इसकी सूचना पर तत्काल रेलवे टीम पहुंची। चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई गई। अस्पताल में प्रसव में महिला ने बच्चे को जन्म दिया। जहां जच्च-बच्चा दोनों ही स्वस्थ्य हैं। इज्जत नगर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 19409 साबरमती एक्सप्रेस के कोच बी-4 के सीट संख्या 39 एवं 40 पर सोमवार को जावेद अपनी पत्नी के साथ यात्रा कर रहे थे। उनकी पत्नी को जब प्रसव पीड़ा हुई तो वह घबरा गए। यात्री ने तुरंत हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर इज्जतनगर मंडल के वाणिज्य नियंत्रक कक्ष को सूचना दी कि उनकी पत्नी आफरीन बानो को प्रसव पीड़ा हो रही है। ड्यूटी पर तैनात मुख्य वाणिज्य निरीक्षक भुवनेश सक्सेना ने यात्री को आश्वस्त किया कि उन्हें कासगंज रेलवे स्टे...