प्रयागराज, अगस्त 16 -- दानापुर एक्सप्रेस में चोरों ने एक महिला यात्री के सोने और हीरे के गहने गायब कर दिए। भोजपुर, बिहार निवासी सुमित की पत्नी मीनू ने प्रयागराज जीआरपी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ ट्रेन नंबर 12150 दानापुर एक्सप्रेस के कोच बी-2 से पुणे की यात्रा कर रही थी। रास्ते में वह खाना खाकर सो गई। इस दौरान जब उसकी नींद खुली तो पर्स नहीं मिला। पर्स में सवा लाख रुपये कीमती हीरे का मारवाड़ी मंगलसूत्र, 55 हजार कीमती सोने की चेन, 25 हजार का बुंदा लड़ी, दो मोबाइल और पैन कार्ड समेत अन्य कीमती सामान था। छिवकी स्टेशन पर पीड़िता ने जीआरपी से शिकायत की थी। जीआरपी मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...