जहानाबाद, नवम्बर 29 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। पटना - गया रेल खंड में संचालित एक पैसेंजर ट्रेन में 70 वर्षीय एक महिला सोनी देवी की तबीयत अचानक खराब हुई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृत महिला कड़ौना थाना क्षेत्र के सेवनन गांव के निवासी परवंश सिंह की पत्नी थी। सूचना पाकर उनके परिजन जहानाबाद आए और महिला के शव को ले गए। इस हादसे के संबंध में बताया गया है कि उक्त महिला शनिवार को गया कि ओर जाने के लिए सेवनन हॉल्ट पर ट्रेन में सवार हुई थीं। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उनकी हालत को देखते हुए उनके परिजन ने जहानाबाद स्टेशन पर उन्हें ट्रेन से उतरा और इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में लाया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर अन्य परिजन भी पहुंचे। मातम पसर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...