प्रयागराज, मई 26 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज जंक्शन पर एक चोर महिला यात्री का पर्स छीन लिया और ट्रेन से कूदकर भाग निकला। महिला की शिकायत पर प्रयागराज जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि पटना निवासी शमा प्रवीन पत्नी मो. अबुतालिब कुछ दिन पहले नई दिल्ली से दानापुर जा रही थीं। शमा प्रवीन ने बताया कि वह स्पेशल ट्रेन संख्या 02394 के कोच एस-2, सीट संख्या 79-80 पर सवार थीं। जैसे ही ट्रेन प्रयागराज स्टेशन से रवाना हुई, एक अज्ञात युवक ने अचानक उनका लेडीज पर्स छीन लिया और चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। पीड़िता के अनुसार उनके पर्स में एक ब्लूटूथ डिवाइस, Rs.पांच हजा नकद, मोबाइल, एक सोने का लॉकेट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, उनके बच्चे और चाची का आधार कार्ड, पूरा श्रृंगार का सामान और बच्चे का चश्मा था। जीआरपी सर्विलांस की म...