प्रयागराज, दिसम्बर 15 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में एक सीट पर बैठने के लिए दो महिला यात्रियों में विवाद हो गया। वाराणसी की महिला ने दूसरी महिला यात्री के खिलाफ तलाशी लेने, छिनैती समेत अन्य संगीन आरोप लगाते हुए प्रयागराज जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एफआईआर के मुताबिक वाराणसी निवासी अधिवक्ता तनु आठ दिसंबर को ट्रेन संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस के ए-1 कोच में भोपाल से वाराणसी की यात्रा कर रही थीं। रात करीब 8:30 बजे, जब ट्रेन छिवकी रेलवे स्टेशन पहुंची, तभी उसी कोच की सीट संख्या 43 पर बैठी एक महिला ने उन पर झूठा आरोप लगाते हुए जबरन नीचे उतरने और तलाशी देने का दबाव बनाया। विरोध करने पर महिला ने अधिवक्ता के साथ अभद्रता की, गालियां दीं और कपड़े फाड़ने प्रयास किया। आरोप है कि महिला ने फोन कर अपने...