मुख्य संवाददाता, फरवरी 17 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में यात्रियों की मौत के बाद रेल यात्रा को लेकर कई यात्रियों के मन में दहशत की स्थिति है। कई लोग रेल यात्रा के बजाय हवाई यात्रा की ओर शिफ्ट कर रहे हैं। नतीजतन पटना से दिल्ली और मुंबई जाने वाले विमानों का किराया बेलगाम हो गया है। एक दो दिन पहले तक बिहार आने वाले विमानों में टिकटों की कीमत काफी महंगी हुई थी। ताजा स्थिति के अनुसार पटना एयरपोर्ट से दिल्ली जाने का अधिकतम किराया 22 हजार के पास पहुंच गया है। 18 फरवरी को एयर इंडिया की शाम चार बजे की उड़ान का किराया 22005 रुपये है। दिन 10. 40 बजे की फ्लाइट 22 हजार पांच रुपये हो गई है। इस दिन इंडिगो की सुबह साढ़े आठ बजे 16 हजार 240 रुपये है वहीं स्पाइस जेट की शाम साढ़े छह बजे की उड़ान का किराया 14 हजार 699 रुपये है। किराये की महंगाई 24 फरव...