नई दिल्ली, जुलाई 3 -- नई दिल्ली से सहरसा जंक्शन जा रही 12554 वैशाली एक्सप्रेस में एक युवक ने अपनी ही लूट की झूठी कहानी रच दी। जानकारी मिलने पर राजकीय रेलवे पुलिस की टीम ने ट्रेन रुकते ही युवक से घटना की जानकारी ली। राजकीय रेलवे पुलिस के थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि विवेक यादव 20 वर्ष फिरोजाबाद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र का रहने वाला है। वह गाजियाबाद में किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। ‌युवक ने सूचना दी कि वह गाजियाबाद से टूंडला आ रहा था। इसी दौरान ट्रेन में कुछ बदमाशों द्वारा जबरन उसके बैग से 8000 रूपये छीन लिए और धारदार हथियारों की नोक पर उसके मोबाइल से 30000 रूपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। मोबाइल भी छीन लिया। यह भी पढ़ें- लखनऊ समेत UP के 33 बड़े शहरों में बदलेगा नियम, मनचाही ऊंचाई तक बन सकेंगी इमारतें टूंडला जीआरपी इंस्पे...