शाहजहांपुर, मई 8 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। रेल यात्रा के दौरान एक बुजुर्ग की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान चित्रकूट जिले के थाना राजापुर क्षेत्र के ग्राम पियारिया माफी निवासी 75 वर्षीय इंद्र नारायण तिवारी के रूप में हुई है। मंगलवार सुबह प्रयागराज संगम - बरेली रूट की ट्रेन में जनरल कोच में बुजुर्ग की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। यात्रियों की सूचना के बाद जीआरपी ने शव को नीचे उतारा। सामान की तलाशी लेने पर एक डायरी बरामद की, जिसमें कुछ मोबाइल नंबर लिखे थे। पुलिस उन नंबरों पर फोन करके परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पर जानकारी देते हुए बताया कि, वह एक मई को बरेली में अपने पुराने दोस्त से मिलने के लिए ट्रेन से निकले थे। पांच मई को वह बरेली से प्रयागराज पहुंचे और मंगलवार सुबह वापस ट्रेन से बरेली की ओर लौट रहे ...