मऊ, नवम्बर 16 -- मऊ, संवाददाता। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की त्वरित कार्रवाई से ट्रेन में बीमार पड़ी एक महिला यात्री की जान बचाई। मऊ रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने तत्काल चिकित्सक को बुलाया और एम्बुलेंस की सहायता से महिला को जिला महिला अस्पताल पहुंचाया। ट्रेन संख्या 19166 साबरमती एक्सप्रेस में बिहार राज्य के दरभंगा निवासी 30 वर्षीय सोनी, पत्नी रोहित राज अपने परिजनों के साथ कोच A2 की बर्थ संख्या 37 पर यात्रा कर रही थीं। यात्रा के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद सहयात्रियों ने तुरंत ट्रेन कंट्रोल रूम को सूचित किया। कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही मऊ रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ टीम सक्रिय हो गई। टीम ने तुरंत मौके पर चिकित्सक को बुलाया, जिन्होंने महिला को प्राथमिक उपचार दिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ ने तत्काल एम्बुलेंस की व...