गोरखपुर, अगस्त 19 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता रेल म्यूजियम के बाद अब रेलवे जल्द ही यात्रियों के लिए ट्रेनों में इंजनों, बोगियों के मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। जल्द ही ट्रेनों में सेवा शुरू कर दी जाएगी। इस सेवा के शुरू हो जाने के बाद अगर किसी को रेलवे से सम्बंधित स्मृति चिह्न भेंट करना चाहते हैं तो गोरखपुर रेल म्यूजियम की तरह चलती ट्रेन में भी मॉडल इंजन मिल जाएंगे। धरोहरों को देख न सिर्फ आपको रेलवे और उसकी ऐतिहासिकता से आत्मिक लगाव होगा, बल्कि इन स्मृतियों को सहेजकर रख भी सकेंगे। इसके पूर्व रेल म्यूजियम में बड़े और छोटे आकार के इंजन के मॉडल मंगाए गए हैं। बड़े वाले मॉडल का वजन लगभग 850 ग्राम, लंबाई 300 एमएम और चौड़ाई 100 एमएम है। इसकी कीमत करीब 1900 रुपये रखी गई है। छोटे वाले मॉडल का वजन 450 ग्राम, लं...