बाराबंकी, नवम्बर 28 -- बाराबंकी। गंगा सतलज एक्सप्रेस में बम की झूठी सूचना देने वाले युवक को जीआरपी बाराबंकी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। युवक ने डायल 112 पर बम होने की सूचना दी थी। साथ ही बम के अयोध्या में विस्फोट की धमकी भी दी थी। रेलवे सुरक्षा को लेकर चल रहे विशेष अभियान के दौरान डायल 112 कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही जीआरपी बाराबंकी हरकत में आ गई। प्रभारी निरीक्षक जीआरपी बाराबंकी द्वारा स्टेशन मास्टर पटरंगा को सूचना देकर गंगा सतलज एक्सप्रेस (13308) को तुरंत रुकवाया गया था। इसके बाद स्थानीय पुलिस, जीआरपी, आरपीएफ, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड ने ट्रेन की सघन चेकिंग की, लेकिन जांच के दौरान कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। जांच में सूचना झूठी पाए जाने पर रेलवे पुलिस ने आरोपी युवक अनन्तराज (23) निवासी आदर्श कॉलोनी, थाना कुर्रा, जिला हजारी...