चित्रकूट, दिसम्बर 27 -- चित्रकूट। संवाददाता ट्रेन में सफर के दौरान आनलाइन बुकिंग के बाद उपलब्ध कराया गया भोजन बदबूदार व घटिया मिलने पर मुसाफिरों ने रेलवे में शिकायत दर्ज कराई है। इसका सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल हुआ है। हालांकि हिन्दुस्तान ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मानिकपुर कस्बे के रहने वाले शिवम केशरवानी व सौरभ केशरवानी दिल्ली से कानपुर होते हुए वापस मानिकपुर ट्रेन से आ रहे थे। दोनों ने बताया कि सफर के दौरान भोजन की आनलाइन थाली बुक कराई। कानपुर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन में उनको दो थाली दी गई। खोलकर देखा तो खाना बहुत ही घटिया किस्म का था। जिससे बदबू भी आ रही थी। इसके बाद दोनो ने रेलवे में आनलाइन शिकायत दर्ज कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...