बागपत, जनवरी 20 -- बागपत। दिल्ली-सहारनपुर रेलमार्ग पर मंगलवार को रेलवे की टीम ने बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 40 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया। अचानक शुरू हुई सघन चेकिंग से यात्रियों में हड़कंप मचा रहा। कई यात्री सीटों के नीचे या शौचालयों के पास छिपते नजर आए, लेकिन चेकिंग टीम की पैनी नजर से कोई नहीं बच सका। सीएमआई शाहदरा राज रतन सिंह ने बताया कि यह अभियान दिल्ली से शामली जाने वाली 64025 पैसेंजर ट्रेन में चलाया गया। यह चेकिंग दिल्ली से शामली तक जारी रही और वापसी में शामली से दिल्ली तक भी सघन जांच की गई। अभियान में टीटी और आरपीएफ सहित कुल 22 अधिकारियों का स्टाफ मौजूद रहा। बताया कि बागपत रोड रेलवे स्टेशन तक कुल 40 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया। इन सभी यात्रियों से प्रति ...