हल्द्वानी, जुलाई 4 -- हल्द्वानी। बाजपुर से काशीपुर के बीच ट्रेन में सफर के दौरान एक व्यक्ति का पर्स अज्ञात लोगों ने लूट लिया। मामले में गुरुवार रात जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुड़ियाकलां, बाजपुर निवासी धर्मपाल बंसल ने तहरीर देकर कहा कि ट्रेन की बोगी में सवार होने के दौरान इसी साल 7 मार्च को उनके साथ यह घटना हुई। जिसमें उनके 20700 रुपये के अलावा अन्य जरुरी दस्तावेज भी थे। स्वास्थ्य खराब होने के कारण शिकायत दर्ज कराने में देरी हुई। जीआरपी थानाध्यक्ष नरेश कोहली ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...