मऊ, जनवरी 29 -- पहसा। मौनी अमावस्या को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की तरफ से इंदारा-फेफना रूट पर चलाई गई 05165 कुंभ स्पेशल ट्रेन के बावजूद यात्रियों में मारामारी की स्थिति बनी है। महाकुम्भ में जाने के लिए मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर पहुंचे अधिकतर लोग ट्रेन में नहीं चढ़ पाने से वापस हो गए। वहीं, क्षेत्रीय लोगों ने कुम्भ स्पेशनल ट्रेन को आगे भी प्रतिदिन चलाने की मांग की है। महाकुम्भ में मौनी अमावस्या स्नान में भाग लेने के लिए लोग प्रयागराज जाने के लिए रतनपुरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह जमा थे। छपरा-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रा करने के लिए कुल 180 यात्रियों ने टिकट खरीदा, जिसमें से 65 यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो सके और उन्होंने टिकट वापस कर दिया। इसी तरह से 05165 जो बलिया से प्रयागराज के झूंसी तक के लिए चलाई गई है। मंगलव...