सीवान, सितम्बर 25 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर बीते दिनों छपरा से गोरखपुर को जाने वाली ट्रेन नंबर 55055 पैसेंजर ट्रेन में दो यात्रियों को कट्टा दिखाकर मारपीट करने व लूटपाट करने के मामले में आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने बुधवार को पर्दाफाश कर दिया। इस मामले में धनौती थाना क्षेत्र के चनौर निवासी राजवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है और इसके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि 19 सितंबर को सीवान- जीरादेई स्टेशनों के बीच ट्रेन नंबर 55055 छपरा- गोरखपुर पैसेंजर में दो यात्रियों के साथ हथियार के बल पर लूटपाट की गयी थी। इस घटना में मोबाइल, पावर बैंक, रुपया की लूट की गयी थी। इस घटना को अंजाम देकर लुटेरे जीरादेई में उतरकर भाग गए थे। इसके बाद अगले दिन पीड़ित यात्री के बचान पर जीआरपी थाने में एफआईआर दर्ज की गयी और आरपीएफ, जीआरपी व अआ...